जरुरी जानकारी | अदाणी समूह की कंपनियों में तेजी के साथ सेंसेक्स 230 अंक चढ़ा, निफ्टी भी लाभ में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक के लाभ में रहा। मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के बीच अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।

मुंबई, 27 नवंबर स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक के लाभ में रहा। मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के बीच अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 507.09 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अदाणी पोर्ट्स छह प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और एक्सिस बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के बुधवार को बयान के बाद अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी में अच्छी तेजी रही।

कंपनी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के तहत कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी तथा वायर धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाये गये हैं जिसमें दंड स्वरूप मौद्रिक जुर्माने का प्रावधान है।

समूह की कुछ कंपनियां अपनी ऊपरी सर्किट सीमा तक पहुंच गयीं।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,157.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगजवार को बढ़त में रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 73.23 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 105.79 अंक नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 27.40 अंक की गिरावट आई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\