जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 109 अक टूटा, निफ्टी 17,900 अंक से नीचे फिसला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से मंगलवार को सेंसेक्स 109 अंक टूट गया। वैश्वक बाजारों के कमजोर रुख ने भी यहां धारणा को प्रभावित किया।

मुंबई, दो नवंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से मंगलवार को सेंसेक्स 109 अंक टूट गया। वैश्वक बाजारों के कमजोर रुख ने भी यहां धारणा को प्रभावित किया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 109.40 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 60,029.06 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.70 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 17,900 अंक से नीचे 17,888.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत टूट गया। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी ओर मारुति, एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआई और एलएंडटी के शेयर लाभ में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सुस्ती से घरेलू बाजार भी अपनी रफ्तार कायम नहीं रख पाए और दिन में कारोबार के दौरान ऊपर-नीचे होते रहे।’‘’

उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में भी कमजोरी का रुख था।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट आई। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा।

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\