देश की खबरें | मणिपुर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित दो उग्रवादी संगठनों के शिविरों को भंडाफोड़ किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान के दौरान दो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के ठिकानों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इंफाल, 19 दिसंबर मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान के दौरान दो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के ठिकानों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को इंफाल पूर्व जिले के मकोउ पौराबी में प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और एक एयर गन, एक मोबाइल फोन और एक बुलेटप्रूफ हेलमेट बरामद किए गए।

बुधवार को ही मकोऊ पौराबी में प्रतिबंधित ‘पीआरईपीएके’ के प्रशिक्षण शिविर का भंडाफोड़ कर एक मैगजीन, लकड़ी की पांच डमी बंदूकें, दो वॉकी-टॉकी सेट और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने पिछले दो दिनों में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीपुल्स वार ग्रुप) के नौ कैडर को भी गिरफ्तार किया।

बुधवार को पुलिस ने जबरन वसूली में संलिप्त केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सदस्यों को इंफाल पूर्व जिले के मंत्रिपुखरी बाजार से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से संगठन के मांग पत्र और रसीदें बरामद कीं।

बुधवार को काकचिंग जिले के बिजॉयपुर ममांग लेइकाई और माखा लेइकाई से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के छह कैडर गिरफ्तार किये गये।

मंगलवार को पुलिस ने जबरन वसूली में संलिप्त केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक कैडर को इंफाल पश्चिम जिले के तंगखुल एवेन्यू क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\