देश की खबरें | रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव ने डोभाल को देश के ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पात्रुशेव ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रूस के ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 29 जून रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पात्रुशेव ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रूस के ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच ऐसे समय में बातचीत हुई है जब कुछ ही दिन पहले रूस को एक निजी सैन्य समूह ‘वैग्नर समूह’ के विद्रोह का सामना करना पड़ा था लेकिन यह अल्पकालिक रहा।

रूसी बयान के अनुसार, पात्रुशेव ने डोभाल से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें रूस के ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी।

बयान के अनुसार, ‘‘ इस दौरान द्विपक्षीय एवं बहुस्तरीय प्रारूप के ढांचे में सुरक्षा क्षेत्र में रूस-भारत सहयोग से जुड़े वर्तमान मुद्दों और इसे गहरा बनाने की संभावनाओं के बारे में चर्चा हुई ।’’

इसमें कहा गया है कि इसके अलावा एन पात्रुशेव ने डोभाल को रूस के ताजा घटनाक्रम के बारे में बताया। वार्ताकारों ने गोपनीय वार्ता जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

गौरतलब है कि येवगेनी प्रीगोझिन के नेतृत्व वाले निजी रूसी सैन्य बल ‘वैग्नर’ समूह ने पिछले शनिवार को विद्रोह कर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतीन के समक्ष गंभीर चुनौती पेश की थी। हालांकि जब उनके लोग मॉस्को से सिर्फ 200 किलोमीटर (120 मील) दूर थे, तो तब प्रीगोझिन ने अपने लड़ाकों को वापस बुलाने का फैसला किया था।

प्रीगोझिन ने अचानक क्रेमलिन के साथ समझौते के बाद निर्वासन में जाने और पीछे हटने की घोषणा कर दी थी।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\