देश की खबरें | बागेश्वर में 300 फुट गहरी खाई में गिरे युवक को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के दल ने 300 फुट गहरी खाई में गिरे एक युवक को छह घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
पिथौरागढ़, 12 जनवरी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के दल ने 300 फुट गहरी खाई में गिरे एक युवक को छह घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि बागेश्वर जिले के खाती गांव के विजय दानू (24) शुक्रवार को पिंडारी हिमनद के पास 12 हजार फुट की उंचाई पर बनाए जा रहे पिंडारी हिमनद ट्रैक के मजदूरों के काम की निगरानी के लिए गए थे और इसी दौरान वह गहरी खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद मजदूरों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी।
बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने रविवार को बताया कि गिरने की वजह से दानू के सिर में चोट आयी है, जिसके मद्देनजर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘दानू के सिर में चोट लगी है। निकटवर्ती कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरूआती उपचार के बाद दानू को हल्द्वानी में उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।’’
बचाव दल के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दल के पहुंचने तक दानू छह घंटे तक खाई में ही घायल अवस्था में पड़े रहे।
सुयाल के अनुसार, दानू के खाई में गिरने की सूचना शुक्रवार अपराह्न तीन बजकर 24 मिनट पर मिली जिसके तत्काल बाद एसडीआरएफ के दल को मौके लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि दल कड़कड़ाती ठंड में आड़े-टेढ़े 18 किलोमीटर लंबे रास्ते को पैदल तय करके शाम करीब सात बजे तक मौके पर पहुंचा।
उन्होंने कहा, ‘‘एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह की अगुवाई वाले दल ने रात के अंधेरे में दानू को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें स्ट्रेचर पर रखकर ज्वारपानी से वापस 18 किलोमीटर लंबा दुर्गम पैदल रास्ता तय किया।’’
सुयाल ने बताया कि शनिवार सुबह खाती गांव पहुंचने पर दानू को 108 आपातकालीन सेवा के वाहन के माध्यम से कपकोट भेजा गया जहां उन्हें शुरूआती उपचार दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी एसडीआएफ टीम ने पूर्व में भी कई बचाव अभियान संचालित किए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब 12000 फुट की उंचाई से गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को भीषण ठंड और अंधेरी रात में अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)