राजकोट, 10 जनवरी भारत और आयरलैंड की महिला टीम के बीच शुक्रवार को यहां खेले गये पहले वनडे का स्कोर इस प्रकार रहा।
आयरलैंड पारी :
सारा फोर्ब्स का दीप्ति बो टिटास साधु 09
गैबी लुईस का एवं बो दीप्ति 92
उना रेमंड होई रन आउट 05
ओर्ला प्रेंडरगास्ट स्ट ऋचा घोष बो प्रिया 09
लौरा डेलानी बो प्रिया 00
लियाह पॉल रन आउट 59
कोल्टर रेली नाबाद 15
अर्लेने केली पगबाधा बो सयाली सतघरे 28
जॉर्जिना डेम्पसे नाबाद 06
अतिरिक्त : 15
कुल योग : 50 ओवर में सात विकेट पर 238 रन
विकेट पतन : 27-1, 34-2 , 56-3, 56-4, 173-5, 194-6, 230-7
गेंदबाजी :
टिटास साधु 9-1-48-1
सयाली सतघरे 10-2-43-1
साइमा ठाकोर 10-0-30-0
प्रिया मिश्रा 9-1-56-2
दीप्ति शर्मा 10-1-41-1
प्रतिका रावल 2-0-14-0
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)