देश की खबरें | मणिपुर में मंगलवार से पुन: खुले स्कूल, कॉलेज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर सरकार ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के कारण बंद रहे स्कूल और कॉलेज मंगलवार को फिर से खुले और कक्षाएं सामान्य रूप से बहाल हुई।

इंफाल, 17 सितंबर मणिपुर सरकार ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के कारण बंद रहे स्कूल और कॉलेज मंगलवार को फिर से खुले और कक्षाएं सामान्य रूप से बहाल हुई।

रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत होने और कई अन्य के घायल होने के बाद सात सितंबर को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। जातीय संघर्ष से जूझ रहे राज्य में शांति बहाल करने की मांग को लेकर छात्रों के सड़कों पर उतरने के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद थे। उनकी सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई थी जिसके कारण कई जिलों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

शिक्षा निदेशालय (स्कूल) और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने स्कूलों तथा कॉलेज को फिर से खोलने का आदेश सोमवार रात को जारी किया।

इस बीच, मणिपुर सरकार ने इंफाल ईस्ट और वेस्ट तथा थौबल जिलों में लोगों को खाद्य सामग्री और दवाओं समेत आवश्यक सामान खरीदने देने के लिए मंगलवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है।

बहरहाल, इस दौरान लोगों के एकत्रित होने, धरना-प्रदर्शन या रैलियां करने पर पाबंदी रहेगी।

मणिपुर में इंफाल घाटी में स्थित मेइती और पड़ोसी पर्वतीय क्षेत्र में स्थित कुकी के बीच पिछले साल मई से जारी हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\