देश की खबरें | शिअद नेता मजीठिया ने धमकी भरे कॉल आने का दावा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें कई धमकी भरे कॉल आए थे और उन्होंने दावा किया कि पंजाब पुलिस प्रमुख के संज्ञान में लाने के बावजूद इस मामले में कुछ नहीं हुआ।

मोहाली (पंजाब), 10 अप्रैल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें कई धमकी भरे कॉल आए थे और उन्होंने दावा किया कि पंजाब पुलिस प्रमुख के संज्ञान में लाने के बावजूद इस मामले में कुछ नहीं हुआ।

मजीठिया ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति ‘‘अब तक के सबसे निचले स्तर’’ पर है।

उन्होंने यहां कहा, ‘‘मुझे सात से आठ धमकी भरे कॉल भी आए। मैंने इस संबंध में गोपनीय सूचना डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को सौंप दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि मुझे मेरी किस्मत के भरोसे छोड़ दिया गया है। अगर यह मेरे साथ हो सकता है तो मैं आम आदमी की किस्मत के बारे में सोचकर सिहर उठता हूं।’’

मजीठिया ने कहा कि उन्होंने धमकी भरे कॉल आने की सूचना कभी सार्वजनिक नहीं की।

शिअद नेता ने यह भी दावा किया कि यही वजह है कि शीर्ष उद्योगपति पुलिस को वसूली के लिए फोन आने की सूचना देने के बजाय पैसे दे रहे हैं।

पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया ने कहा कि डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को अमृतसर में दावा किया था कि सब कुछ ठीक है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन असल स्थिति इस दावे को झुठलाती है। राज्य के कई हिस्सों में धारा 144 लागू की गयी है। आम आदमी असुरक्षित है। साम्प्रदायिक वैमनस्य चरम पर है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\