Russia Ukraine War: रूस के सहयोगी बेलारूस ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पोलैंड के पिछले सप्ताह किए गए शांति मिशन की पेशकश की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा.

यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पोलैंड के पिछले सप्ताह किए गए शांति मिशन की पेशकश की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा.’’बेलारूस रूस का सहयोगी है और उसने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है उन्होंने कहा,‘‘हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण हैं.’’

ल्वीव: उत्तरी शहर चेर्निहिव के एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा है कि आबादी के लिए तबाही सामने है क्योंकि रूसी सैनिक जानबूझकर खाद्य भंडार को निशाना बना रहे हैं. इस हफ्ते एक हवाई हमले में देसना नदी पर बना पुल नष्ट हो गया, जो यूक्रेन-नियंत्रित क्षेत्र से दक्षिण में भोजन और अन्य सहायता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग था. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने यूक्रेन को ईयू में जल्द शामिल करने की अपील की

शहर परिषद के सचिव ओलेक्जेंडर लोमाको ने कहा,‘‘इस पुल के जरिए ही मानवीय मदद, दवाइयां और भोजन शहर में आए जाते थे. उन्होंने हालांकि दावा किया कि शहर पूरी तरह से यूक्रेनी सैनिकों के कब्जे में है.

Share Now

\