विदेश की खबरें | रूस ने जर्मनी के समाचार पत्र की वेबसाइट को बंद किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस के संचार एवं मीडिया नियामक रोस्कोमनाडजोर ने रविवार को कहा कि उसने अभियोजकों के अनुरोध पर बिल्ड की वेबसाइट को बंद कर दिया है।

रूस के संचार एवं मीडिया नियामक रोस्कोमनाडजोर ने रविवार को कहा कि उसने अभियोजकों के अनुरोध पर बिल्ड की वेबसाइट को बंद कर दिया है।

रूस में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी। रोस्कोमनाडजोर का कहना है कि इनका इस्तेमाल रूसी सैनिकों के खिलाफ हिंसा के आह्वन के लिये किया जा रहा था।

रूसी अधिकारियों ने बीबीसी, यूरोपीय न्यूज नेटवर्क 'यूरोन्यूज', अमेरिका द्वारा वित्तपोषित 'वॉइस ऑफ अमेरिका', जर्मनी के 'डॉयशे वेले' और लातविया से चलने वाली 'मेडुजा' जैसी विदेशी मीडिया वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

बिल्ड के प्रधान संपादक जोहान्स बोई ने कहा कि रूस में बिल्ड की वेबसाइट को ब्लॉक करने का निर्णय ''लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के लिए हमारी पत्रकारिता पर मुहर लगाता है।''

___

इसके अतिरिक्त यूक्रेन से संबंधित घटनाक्रम इस प्रकार है:

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य रिपबल्किन पार्टी के सांसद जेम्स रिच ने राष्ट्रपति जो बाइडन से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर इधर-उधर की बात नहीं करने का आग्रह किया है।

रिच का यह बयान पोलैंड में बाइडन के संबोधन के एक दिन बाद आया है, जिसमें बाइडन ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सत्ता में नहीं रह सकते।

रिच ने कहा कि बाइडन को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने शब्दों को लेकर और अधिक सावधानी बरतनी चाहिये।

रिच ने रविवार को सीएनएन के कार्यक्रम ''स्टेट ऑफ द यूनियन'' में कहा, ''माननीय राष्ट्रपति जी, इधर-उधर की बात मत कीजिये।''

वहीं, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिटन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को बाइडन के बयान का बचाव करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का मतलब शासन में तब्दीली से नहीं था।

___

कीव: यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव का कहना है कि रूस, यूक्रेन को दो टुकड़ों में विभाजित करने का प्रयास कर सकता है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार बुडानोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह महसूस किया है कि ‘‘वह पूरे देश (यूक्रेन) को तो निगल नहीं सकते’’, इसलिए वह ‘कोरियाई परिदृश्य’ के तहत यूक्रेन को संभवत: विभाजित करने का प्रयास करेंगे।

उनका संदर्भ उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच दशकों पुराने विभाजन से था।

बुडानोव ने कहा, ‘‘कब्जा जमाने वाले (रूस) कब्जे वाले क्षेत्रों को एक अर्ध-राज्य संरचना में तब्दील करने का प्रयास करेंगे और इसे स्वतंत्र यूक्रेन के खिलाफ खड़ा करेंगे।’’

उन्होंने कब्जे वाले शहरों में समानांतर सरकारी ढांचा स्थापित करने और लोगों को यूक्रेनी मुद्रा, रिव्निया का उपयोग करने से रोकने के लिए रूसी प्रयासों की ओर इशारा किया।

बुडानोव ने भविष्यवाणी की कि यूक्रेन का प्रतिरोध ‘पूर्ण’ गुरिल्ला युद्ध में विकसित होगा और रूस के प्रयासों को पटरी से उतार देगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\