जरुरी जानकारी | रुपया दो पैसे की मजबूती के साथ 83.51 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 83.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार की तेजी और विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से रुपये को समर्थन मिला।
मुंबई, 12 जुलाई अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 83.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार की तेजी और विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से रुपये को समर्थन मिला।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से रुपये में मजबूती आई। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.53 पर खुला लेकिन कारोबार के दौरान यह 83.49 के उच्च स्तर और 83.55 के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंत में यह 83.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे मजबूत है।
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि कमजोर डॉलर के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। दरअसल मुद्रास्फीति में कमी से सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं।"
अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े आने के बाद सितंबर में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की संभावना लगभग 90 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
चौधरी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह भी रुपये को समर्थन दे सकता है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से तेज उछाल पर लगाम लग सकती है। कारोबारी भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं।’’
डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.25 रुपये से 83.80 रुपये के बीच रहने की संभावना है।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 104.39 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.94 प्रतिशत बढ़कर 86.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 622 अंक की तेजी के साथ 80,519.34 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 186.15 अंक चढ़कर 24,502.15 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 4,021.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)