जरुरी जानकारी | रुपया 13 पैसे चढ़कर 81.61 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बॉन्ड बिकवाली के चलते विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 81.61 के स्तर पर बंद हुआ।
मुंबई, 11 जनवरी बॉन्ड बिकवाली के चलते विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 81.61 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और रुपये की बढ़त सीमित रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.73 पर खुला और दिन के कारोबार में इसने 81.52 के ऊपरी तथा 81.82 के निचले स्तर को छुआ।
भारतीय मुद्रा अंत में अपने पिछले बंद भाव से 13 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.61 पर बंद हुई। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.74 पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में बॉन्ड की बिक्री से विदेशी प्रवाह बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतो में नरमी से बुधवार को भारतीय रुपये में तेजी का रुख रहा।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि एफआईआई की निकासी और अमेरिकी डॉलर में सुधार के चलते रुपये की बढ़त सीमित हुई।
चौधरी ने आगे कहा कि अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले कारोबारियों के अपने सौदे काटने के कारण डॉलर में वृद्धि हुई है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 103.30 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.98 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,105.50 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 18.45 अंक या 0.1 प्रतिशत गिरकर 17,895.70 पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि बृहस्पतिवार को जारी होने वाले महंगाई के आंकड़ों से पहले रुपये में बढ़त हुई है। बॉन्ड खंड में आवक की उम्मीद से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत, चीन और अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों पर भी कारोबारियों की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने अनुमान जताई कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.40 से 81.80 के दायरे में रहेगा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि रुपये का प्रदर्शन एशियाई मुद्राओं में सबसे अच्छा था और इसे एफडीआई के जरिये डॉलर प्रवाह बढ़ने तथा विदेशों से धन प्रेषण में वृद्धि से ताकत मिली।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,208.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)