जरुरी जानकारी | रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, नए साल के पहले कारोबारी सत्र में स्थिर बंद हुआ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच 2022 के पहले कारोबारी सत्र के दौरान विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की मामूली तेजी दर्शाता बंद हुआ। रुपया आरंभिक कारोबार में नुकसान में था, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ।
मुंबई, तीन जनवरी स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच 2022 के पहले कारोबारी सत्र के दौरान विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की मामूली तेजी दर्शाता बंद हुआ। रुपया आरंभिक कारोबार में नुकसान में था, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप तथा आर्थिक पुनरुद्धार पर इसके प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतें मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.25 और नीचे में 74.47 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह मात्र एक पैसे की तेजी के साथ 74.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपया 74.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये ने साल की शुरुआत मजबूत क्षेत्रीय मुद्राओं और घरेलू शेयरों के समर्थन से की।’‘
परमार ने आगे कहा कि ‘‘निर्यातकों की ओर से स्थानीय बैंकों की डॉलर बिकवाली और प्राथमिक बाजारों से बेहतर निवेश इस तिमाही में भी जारी रह सकता है। चालू तिमाही में 44,000 करोड़ रुपये के आईपीओ आने की संभावना है।’’
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.40 अंक की तेजी के साथ 59,183.22 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 95.77 हो गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 78.75 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 575.39 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार की तेजी और कमजोर डॉलर को देखते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार तीसरे सत्र में मजबूत रहा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)