जरुरी जानकारी | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 86.87 पर बंद

मुंबई, 12 फरवरी अमेरिकी डॉलर में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के कारण बुधवार को रुपया अपनी बढ़त बरकरार रखने में विफल रहा और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 86.87 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, रुपया शुरू में मजबूत रहा, लेकिन अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों के कारण इसमें गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भारतीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिला, लेकिन साथ ही सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के संकेतों की प्रतीक्षा में मुद्रा बाजार में सुस्त भागीदारी देखी गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.44 पर खुला और कारोबार के दौरान 86.36 प्रति डॉलर के उच्चस्तर और 86.91 के निचले स्तर तक गया। अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 86.87 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट है।

मंगलवार को रुपया 66 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.79 पर बंद हुआ था। रुपये में तीन मार्च, 2023 के बाद से एक दिन की अधिकतम तेजी थी।

सोमवार को कारोबार के दौरान रुपया 88 डॉलर प्रति डॉलर के करीब पहुंच गया था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप से शुरुआती कारोबार में रुपये में तेजी आई। हालांकि, घरेलू बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार के कारण रुपये में बढ़त कम हुई।

चौधरी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और एफआईआई की लगातार निकासी के बीच रुपये में गिरावट की आशंका है। कारोबारी अमेरिका और भारत से मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 86.50 रुपये से 87.30 रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107.87 रह गया।

डॉलर सूचकांक के ऊंचे स्तर का कारण, अमेरिका द्वारा देश में एल्युमीनियम और इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद बढ़ते व्यापारिक तनाव को माना गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत टूटकर 76.29 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 122.52 अंक की गिरावट के साथ 76,171.08 अंक पर तथा निफ्टी 26.55 अंक की गिरावट के साथ 23,045.25 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)