जरुरी जानकारी | अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में पूर्वस्तर पर रहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एशियाई मुद्रा बाजारों में गिरावट को देखते हुये स्थानीय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शरुआती कारोबार में रुपया गिरावट में खुलने के बाद जल्द ही मजबूत होकर पिछले भाव के करीब रहा।
मुंबई, 10 अगस्त एशियाई मुद्रा बाजारों में गिरावट को देखते हुये स्थानीय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शरुआती कारोबार में रुपया गिरावट में खुलने के बाद जल्द ही मजबूत होकर पिछले भाव के करीब रहा।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.96 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला। जो कि इसके पिछले बंद भाव 74.93 रुपये प्रति डालर के मुकाबले तीन पैसे नीचे रहा। हालांकि, थोडी ही देर में रुपये में मजबूती आ गई और यह दो पैसे चढ़कर 74.91 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि इक्विटी बाजार में मजबूत शुरुआत होने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने से जहां एक तरफ रुपये को समर्थन मिला वहीं कोविड- 19 के तेजी से बढ़ते मामलों और कमजोर एशियाई मुद्राओं से रुपया कमजोर पड़ा।
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.11 प्रतिशत गिरकर 93.32 अंक पर रहा।
यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ED के ऑफिस पहुंचे.
ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.97 प्रतिशत बढ़कर 44.83 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इस बीच दुनियाभर में कोविड- 19 से संक्रमित मामलों की कुल संख्या दो करोड़ के करीब पहंच गई। वहीं भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख से ऊपर निकल गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)