जरुरी जानकारी | रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयरों में मजबूत लिवाली तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुंबई, पांच जून घरेलू शेयरों में मजबूत लिवाली तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी तथा प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.50 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.28 के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया तथा कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की गिरावट के साथ 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू बाजारों में पिछले दिन की कुछ गिरावट की भरपाई और रिजर्व बैंक द्वारा हस्तक्षेप की खबरों के कारण रुपये में मजबूती आई।
उन्होंने कहा, ‘‘...अमेरिकी डॉलर में सुधार और निराशाजनक वृहद आर्थिक आंकड़ों ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में सुधार और विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली के दबाव के कारण रुपये में मामूली नकारात्मक रुख रहने की संभावना है।
बुधवार को जारी मासिक सर्वेक्षण के अनुसार, कड़ी प्रतिस्पर्धा, मूल्य दबाव और भीषण गर्मी के बीच मई में भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से नए ऑर्डर एक दशक में सबसे तेज गति से बढ़े।
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी और रिजर्व बैंक द्वारा आगे हस्तक्षेप से रुपये को समर्थन मिल सकता है। साथ ही, इस सप्ताह के अंत में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले निवेशक सावधानी से कदम उठा सकते हैं।
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 104.29 पर पहुंच गया।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 77.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,303.19 अंक के उछाल के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 26,776.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)