देश की खबरें | आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को कर्नाटक विधानसभा में हंगामा हुआ।
बेलगावी (कर्नाटक), 19 दिसंबर संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को कर्नाटक विधानसभा में हंगामा हुआ।
नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक जब बेल्लारी और राज्य में अन्य जगहों पर मातृ मृत्यु पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे, तब कांग्रेस विधायक एच.सी. बालकृष्ण ने हस्तक्षेप किया और कहा कि वह एक प्रस्ताव लाना चाहते हैं।
कांग्रेस के कई विधायक आंबेडकर की तस्वीरें लेकर खड़े हो गए और नारे लगाने लगे।
सदन में 'जय भीम', 'हमें न्याय चाहिए' और 'अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाओ' जैसे नारे लगाए गए जिसकी वजह से विधानसभा अध्यक्ष यू. टी. खादर को सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।
दरअसल राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था, ‘‘आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है। अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल गई होती।’’ शाह के इस बयान के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की है।
शाह ने कहा कि भाजपा को इस बात की खुशी हुई कि कांग्रेस आंबेडकर का नाम ले रही है लेकिन पार्टी को उनके प्रति अपनी वास्तविक भावनाओं के बारे में भी बोलना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)