जरुरी जानकारी | एमएसपी पर धान खरीदने के लिए 41,084 किसानों को 1,082 करोड़ रुपये का भुगतान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. राज्यों द्वारा 2020-21 के लिए धान की खरीद शुरू करने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीदने के लिए करीब 41,084 किसानों को 1,082 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर राज्यों द्वारा 2020-21 के लिए धान की खरीद शुरू करने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीदने के लिए करीब 41,084 किसानों को 1,082 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के लिए धान और कपास की खरीद शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस दुष्कर्म मामले के आरोपियों पर इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता निजाम मलिक हुए गिरफ्तार, मामला दर्ज.

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘तीन अक्टूबर 2020 तक धान की कुल खरीद 5,73,339 टन थी। इससे कुल 41,084 किसानों को लाभ मिला और एमएसपी का कुल भुगतान करीब 1,082.46 करोड़ रुपये रहा।’’

खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के दौरान कपास की खरीद एक अक्‍तूबर 2020 से शुरू हुई।

यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.

पंजाब और हरियाणा में 26 सितंबर से धान की खरीद शुरू हुई, जबकि बाकी राज्यों में इसकी शुरुआत 28 सितंबर से हुई।

सरकार ने चालू वर्ष के लिए धान का एमएसपी (सामान्य श्रेणी) 1,868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि ए श्रेणी के धान की एमएसपी 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।

इस बार सरकार दैनिक खरीद के आंकड़े जारी कर रही है, ताकि किसानों के बीच यह संदेश जाए कि एमएमपी को खत्म करने का उसका कोई इरादा नहीं है।

नए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब और हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में किसान विरोध कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\