जरुरी जानकारी | रिजर्व बैंक ने पंजाब में गेहूं खरीद के लिये नकद ऋण सीमा मद में 21,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब में रबी विपणन सत्र के दौरान गेहूं खरीद के लिये सोमवार को अप्रैल 2021 के अंत तक नकद ऋण सीमा (सीसीएल) मद में 21,658.73 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दे दी।

चंडीगढ़, पांच अप्रैल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब में रबी विपणन सत्र के दौरान गेहूं खरीद के लिये सोमवार को अप्रैल 2021 के अंत तक नकद ऋण सीमा (सीसीएल) मद में 21,658.73 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दे दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार इसके साथ राज्य सरकार ने इस सत्र में 105.60 लाख टन गेहूं की खरीद को लेकर सीसीएल की मांग की थी, उसका बड़ा हिस्सा केंद्रीय बैंक ने जारी कर दिया है।

बयान में कहा गया है कि सीसीएल जारी होने से राज्य सरकार के लिये मौजूदा सत्र में खाद्यान्न की खरीद के एवज में किसानों को समय पर भुगतान किया जा सकेगा। मौजूदा सत्र 10 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा।

केंद्र सरकार ने गेहूं के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। यह पिछले साल के 1,925 रुपये प्रति क्विंल से 50 रुपये अधिक है।

इस बीच, मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसानों को खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी उपज की खरीद को लेकर किसी प्रकर की परेशानी नहीं हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\