जरुरी जानकारी | रिलायंस रिटेल का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 2,448 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिलायंस रिटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 2,448 करोड़ रुपये रहा। किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन तथा ‘लाइफस्टाइल’ जैसी श्रेणियों में अच्छी वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
नयी दिल्ली, 21 जुलाई रिलायंस रिटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 2,448 करोड़ रुपये रहा। किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन तथा ‘लाइफस्टाइल’ जैसी श्रेणियों में अच्छी वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,061 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 19.5 प्रतिशत बढ़कर 62,159 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 58,554 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस रिटेल ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान 555 नए स्टोर जोड़े गए।
पहली तिमाही के अंत में कंपनी की कुल स्टोर संख्या 18,446 रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दुकानों की कुल संख्या 15,866 थी।
कंपनी ने कहा कि डिजिटल वाणिज्य और नए वाणिज्य व्यवसायों में वृद्धि जारी है। इसका राजस्व में 18 प्रतिशत का योगदान रहा।
रिलायंस रिटेल ने माह के अंत में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का अधिग्रहण पूरा कर लिया और व्यवसाय को रिलायंस रिटेल के साथ एकीकृत करने की पहल चल रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘खुदरा व्यवसाय ने तेज गति से स्टोर बढ़ाने और ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के साथ मजबूत वृद्धि दर्ज की है। डिजिटल और नई वाणिज्य पहल का योगदान बढ़ रहा है...।’’
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘विभिन्न वस्तुओं के खपत में निरंतर वृद्धि ने बाजार में अग्रणी इकाई के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत किया है। हम अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अपने स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म में नवाचार और निवेश करना जारी रखेंगे।’’
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस रिटेल की होल्डिंग कंपनी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)