रिलायंस रिटेल का चौथी तिमाही कर पूर्व लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 2,556 करोड़ रुपये पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा कारोबार इकाई ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,923 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ कमाया था।

जमात

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल रिलायंस रिटेल का वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का कर पूर्व मुनाफा 32.91 प्रतिशत बढ़कर 2,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नए स्टोर खुलने तथा स्टोरों पर ग्राहकों की आवाजाही बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा कारोबार इकाई ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,923 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की आय 4.22 प्रतिशत बढ़कर 38,211 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिदले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 36,663 करोड़ रुपये रही थी।

रिलायंस रिटेल के स्टोरों की संख्या 11,784 है, जो 2.87 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र में फैले हैं। कंपनी ने तिमाही के दौरान 496 नए स्टोर खोले।

आरआईएल ने चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कहा कि नए स्टोर खोलने, ग्राहकों की आवाजाही बढ़ने की वजह से कंपनी के खुदरा कारोबार में लाभ हुआ।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\