जरुरी जानकारी | रिलायंस पावर की इकाई को मिली 930 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर लि. की अनुषंगी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लि. ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की नीलामी में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 930 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर लि. की अनुषंगी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लि. ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की नीलामी में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 930 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

सौर परियोजनाओं की यह नीलामी नौ दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। रिलायंस न्यू सनटेक ने सेकी की 17वें दौर की नीलामी में 3.53 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) की दर से सफल बोली लगायी।

रिलांयस पावर ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी की अनुषंगी रिलायंस न्यू सनटेक ने सेकी की नीलामी में 1,860 मेगावाटएच क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 930 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है। यह देश में सौर और बैटरी भंडारण प्रणाली की सबसे बड़ी परियोजना है।’’

निविदा शर्तों के अनुसार, रिलायंस न्यू सनटेक को सौर परियोजना के साथ 465 मेगावाट/1,860 मेगावाटएच क्षमता की न्यूनतम भंडारण प्रणाली भी स्थापित करनी होगी।

कंपनी को सेकी से अभी परियोजना के लिए आवंटन पत्र नहीं मिला है।

बयान के अनुसार, नीलामी में 1,000 मेगावाट/4,000 मेगावाटएच की ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ कुल अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) से जुड़ी 2,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के लिए पांच कंपनियों में से रिलायंस न्यू सनटेक को व्यक्तिगत तौर पर सबसे बड़ी एकल परियोजना मिली है।

सेकी 25 वर्ष की अवधि के लिए रिलायंस न्यू सनटेक के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) करेगी। खरीदी गई सौर बिजली देश की वितरण कंपनियों को बेची जाएगी।

रिलायंस न्यू सनटेक इस परियोजना को बनाओ, अपनाओ और चलाओ (बीओओ) के आधार पर विकसित करेगी। कंपनी केंद्रीय विद्युत नियामक के अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) से परियोजनाओं को जोड़ने के नियमों के तहत परियोजना को आईएसटीएस से जोड़ेगी।

रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर लि. देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापित क्षमता 5,300 मेगावाट है। इसमें मध्य प्रदेश में संचालित 3,960 मेगावाट की सासन वृहद बिजली परियोजना शामिल है।

सेकी देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\