खेल की खबरें | पहले से तीसरे तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी को तैयार : लाबुशेन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है लेकिन अगर उनसे ऐसा कहा जाता है तो वह इसके लिये तैयार हैं ।
एडीलेड, 12 दिसंबर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है लेकिन अगर उनसे ऐसा कहा जाता है तो वह इसके लिये तैयार हैं ।
डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहला टेस्ट नहीं खेल पायेंगे जबकि जो बर्न्स खराब फार्म में जूझ रहे हैं । ऐसे में यहां 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में लाबुशेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े | निंदात्मक भाषण के लिए फिल्म से हटाए गए क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह.
उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ऐसी कोई बात नहीं हो रही है । मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं । मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं, पहले नंबर पर उतरूं या तीसरे । मैं गेंद का सामना करने के लिये तैयार हूं, हालात कुछ भी हों ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पिछले सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तो उम्मीद है कि वहीं उतरूंगा । लेकिन मेरा काम गेंद का सामना करना है , चाहे किसी भी क्रम पर उतरूं ।’’
यह भी पढ़े | Happy Birthday Yuvraj Singh: अपना 39वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे युवराज सिंह, ये है बड़ी वजह.
लाबुशेन ने कहा कि टीम के हित में वह कुछ भी करने को तैयार हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को पारी की शुरूआत मुझसे करानी है तो मैं करूंगा । यह टभ्म का खेल है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है ।’’
उन्होंने यह भी कहा कि वह दूधिया रोशनी में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है ।
लाबुशेन ने कहा ,‘‘हम बिल्कुल तैयार हैं । हमने वनडे में जसप्रीत बुमराह का सामना किया जिसने आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की । हमें पता है कि हमारे सामने कौन है ।हमें फोकस बनाये रखना है और उसके अनुसार तैयारी करनी है ।’’
उन्होंने कहा कि नेट्स पर मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को खेलकर आस्ट्रेलियाई टीम बेहतर हो गई है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)