देश की खबरें | दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का आकर्षण होंगे राशिद, जोशी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एशियाई टूर के पूर्व विजेता राशिद खान और खलिन जोशी मंगलवार से नोएडा गोल्फ कोर्स में शुरू हो रही दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2022 का आकर्षण होंगे।

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल एशियाई टूर के पूर्व विजेता राशिद खान और खलिन जोशी मंगलवार से नोएडा गोल्फ कोर्स में शुरू हो रही दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2022 का आकर्षण होंगे।

टूर्नामेंट के चौथे सत्र का आयोजन संयुक्त रूप से टाटा स्टील भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) और नोएडा का प्रोमेथियस स्कूल करेंगे।

दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2022 टाटा स्टील पीजीटीआई सत्र की नौवीं प्रतियोगिता है जिसकी इनामी राशि 40 लाख रुपये है।

प्रतियोगिता के प्रो-ऐम टूर्नामेंट का आयोजन 23 अप्रैल को किया जाएगा।

टूर्नामेंट में तोक्यो ओलंपियन और गत चैंपियन उदयन माने, पीजीटीआई आर्डर आफ मेरिट में दूसरे स्थान पर चल रहे युवराज सिंह संधू, एशियाई टूर पर दो बार के विजेता राशिद और पैनासोनिक ओपन विजेता जोशी के अलावा पूर्व चैंपियन हनी बैसोया जैसे शीर्ष भारतीय गोल्फर हिस्सा लेंगे।

एशियाई टूर पर नियमित रूप से खेलने वाले अमन राज, करणदीप कोचर, मनु गंडास और अभिजीत सिंह चड्ढा भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

विदेशी खिलाड़ियों की चुनौती की अगुआई श्रीलंका के मिथुन परेरा, एन थंगराज और अनुरा रोहाना, बांग्लादेश में मोहम्मद जमान हुसैन मुल्लाह, बादल हुसैन, मोहम्मद अकबर हुसैन, मोहम्मद सायुम, मोहम्मद मुआज और मोहम्मद सोमरत सिकदर तथा नेपाल के शुक्र बहादुर राय करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\