देश की खबरें | ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रायगढ़ पुलिस के सामने पेश हुए राणे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे एक अदालत के आदेश के अनुसार सोमवार को रायगढ़ जिले में पुलिस के सामने पेश हुए।

अलीबाग, 13 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे एक अदालत के आदेश के अनुसार सोमवार को रायगढ़ जिले में पुलिस के सामने पेश हुए।

भारतीय जनता पार्टी के नेता राणे अपराह्न करीब तीन बजे मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे और सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय गये।

कुछ देर बाद राणे बाहर आये और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि वह पिछले महीने यहां महाड की एक अदालत के आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सामने हाजिर हुए।

भाजपा की रायगढ़ इकाई ने राणे के स्वागत के लिए होर्डिंग लगा रखे थे। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

राणे को ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मामले में 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। महाड की अदालत ने उन्हें कुछ घंटे बाद जमानत दे दी थी।

केंद्रीय मंत्री को जमानत देते हुए एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें 30 अगस्त और 13 सितंबर को एसपी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि, राणे खराब सेहत का हवाला देते हुए 30 अगस्त को पेश नहीं हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\