देश की खबरें | राजस्‍थान : युवती की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के झुंझुनू जिले में शनिवार को कथित रूप से नाराज एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से परिचित थे।

जयपुर, 22 जुलाई राजस्थान के झुंझुनू जिले में शनिवार को कथित रूप से नाराज एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से परिचित थे।

झुंझुनूं के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे गुढ़ा थाना इलाके के हांसलसर गांव की है। उन्होंने बताया कि युवती खुशबू की सगाई 25 जुलाई को तय हुई थी।

उन्होंने बताया कि सुरेश (32) देर रात खुशबू के घर में घुसा और उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। उन्होंने बताया, ‘‘सुरेश ने कमरे की लाइट जलाई और अचानक चाकू से खुशबू के गले पर वार कर दिया। इतने में युवती का चचेरा भाई जाग गया और उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सुरेश ने उसके चेहरे पर भी वार किया।’’

पुलिस ने बताया कि विवाहित सुरेश किसी विवाद के कारण पत्नी से अलग रह रहा था और उसका खुशबू के साथ कथित रूप से प्रेम संबंध था।

पुलिस ने बताया कि सुरेश खुशबू से शादी करना चाहता था लेकिन युवती के माता-पिता ने 25 जुलाई को उसकी सगाई किसी और से तय कर दी, जिससे वह परेशान था।

नवलगढ़ के वृत्ताधिकारी राव आनंद कुमार ने बताया कि सुरेश ने व्हाट्सएप स्टेटस पर खुशबू के साथ अपनी तस्वीर इस संदेश के साथ अपलोड की थी कि वह उसे किसी और के साथ नहीं देख सकता और फिर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि सुरेश शराब की दुकान पर सेल्समैन था जबकि खुशबू बीएड कर रही थी। ये दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। हत्या के दौरान सुरेश के साथ रहे नवीन को हिरासत में लिया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\