देश की खबरें | महिला सशक्तीकरण के लिए 'राजस्थान मरु उड़ान' पहल शुरू होगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान सरकार महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों पर केंद्रित अनूठी महिला सशक्तीकरण पहल ‘मरु उड़ान’ नौ जनवरी से पूरे राज्य में शुरू करेगी।

जयपुर, सात जनवरी राजस्थान सरकार महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों पर केंद्रित अनूठी महिला सशक्तीकरण पहल ‘मरु उड़ान’ नौ जनवरी से पूरे राज्य में शुरू करेगी।

बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गत वर्ष नवंबर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल ‘मरु उड़ान’ शुरू की थी। इसके असर एवं उपयोगिता को देखते हुए इसे 'राजस्थान मरु उड़ान' के नाम से पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है।

महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त नीतू राजेश्वर ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, कार्यक्रम की उपयोगिता और प्रभाव को ध्यान में रखते हुए इसे नौ जनवरी से राजस्थान के सभी जिलों में 'राजस्थान मरु उड़ान' नाम से शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्योग, पुलिस, परिवहन, कृषि एवं बागवानी, शिक्षा सहित विभिन्न विभाग हिस्सा लेंगे।

योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार, संबंधित कार्यक्रमों और गतिविधियों का व्यय ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के बजट से किया जा सकेगा। इसके अलावा आवश्यकतानुसार कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत सहयोगी का निर्धारण करके वित्तीय सहायता ली जा सकेगी।

इस पहल के तहत मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, आत्मरक्षा, साइबर अपराध, ड्राइविंग कोर्स, बाजरा कुकीज प्रशिक्षण कार्यशाला एवं पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और अपशिष्ट प्रबंधन जैसी कई गतिविधियां और सत्र आयोजित होंगे। स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। ये गतिविधियां और कार्यक्रम जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर जिले में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत शुरू किए गए 'मरु उड़ान' कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत मुख्यालयों पर 12 प्रखंड-स्तरीय और एक जिला-स्तरीय संवाद सत्र आयोजित किया गया।

महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और आत्मरक्षा के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले में गत वर्ष 12 नवंबर से नवाचार के रूप में 'मरु उड़ान' कार्यक्रम चल रहा है।

जिला कलेक्टर डाबी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘इसमें 3000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और 1538 महिलाओं ने 5000 स्वास्थ्य जांच कराई। कार्यक्रम 12 नवंबर को शुरू हुआ और अंतिम ब्लॉक-स्तरीय संवाद सत्र 28 नवंबर को हुआ। जिला-स्तरीय कार्यक्रम 29 नवंबर को बाड़मेर के टाउन हॉल में संपन्न हुआ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\