देश की खबरें | राजस्थान : रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी को एसीबी की हिरासत में भेजा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोटा (राजस्थान), 24 दिसंबर भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी इंद्र राव को अदालत ने बृहस्पतिवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

राव के निजी सहायक को नौ दिसंबर को उनके ही कार्यालय में 1,40,000 रुपये की घूस लेते हुए पकड़े जाने के बाद उन्हें बारां के जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया था।

इन्द्र राव को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। वह बारां जिले से हटाए जाने के बाद अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे थे।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की अपराध शाखा के अवर पुलिस अधीक्षक एवं मामले के जांच अधिकारी सीपी शर्मा ने बताया कि राव को यहां एसीबी अदालत के समक्ष पेश किया गया था। लेकिन एसीबी अदालत के न्यायाधीश अवकाश पर थे इसलिए उन्हें जिला न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि एसीबी ने अदालत से राव की एक दिन की हिरासत उसे देने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि इस महीने के शुरुआत में बारां जिले के पेट्रोल पम्प डीलर ने एसीबी कोटा से शिकायत की थी कि राव के निजी सहायक ने जमीन के पट्टे का नवीनीकरण करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उससे 2.40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच में इस कांड में राव की कथित संलिप्तता की भी पुष्टि हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)