देश की खबरें | राजस्थान : कोटा में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कोटा जिले के मोरपा गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार सुबह कुछ लोगों ने 62 वर्षीय एक व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोटा (राजस्थान), 20 अक्टूबर राजस्थान के कोटा जिले के मोरपा गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार सुबह कुछ लोगों ने 62 वर्षीय एक व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गांव के 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी बंटी मीणा समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
मृतक की पहचान कोटा जिले के कैथून थाना के अंतर्गत मोरपा गांव निवासी राजाराम मीणा के रूप में हुई है।
इलाके के क्षेत्राधिकारी नेत्रपाल सिंह के मुताबिक बुधवार तड़के लाठियों से लैस करीब 10 लोग राजाराम मीणा के घर में घुस आए और उसे बुरी तरह से पीटकर वहां से फरार हो गए। राजाराम को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच से पता चला है कि राजाराम को लगभग आठ साल पहले प्रतिद्वंद्वी समूह के एक परिवार के सदस्य की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था और हाल ही में वह अपनी सजा की अवधि पूरी करने के बाद जेल से बाहर आया था।
पुलिस राजाराम की हत्या में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)