देश की खबरें | राजस्थान: बाड़मेर में दलित व्यक्ति को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा, दो लोग हिरासत में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा बांधकर पीटने के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जयपुर, 11 जनवरी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा बांधकर पीटने के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भाखरपुरा गांव में मोटरसाइकिल चोरी के शक में श्रवण कुमार मेघवाल (25) की उसके ही पड़ोस में रहने वाले ईशरा राम कलबी और अन्य लोगों ने पिटाई की।
उन्होंने बताया कि घटना से जुड़ा वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में पीड़ित को उल्टा लटकाकर कुछ लोग उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आस-पास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान ईशरा राम और भला राम कलबी के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)