Rajasthan by-Election: कांग्रेस नेताओं ने वल्लभनगर और धरियावाद में एकजुटता का प्रदर्शन किया
राजस्थान में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को एकजुटता का प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता हेलीकॉप्टर में एक साथ यात्रा की और वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावाद (प्रतापगढ़) में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित रैलियों को संबोंधित किया.
उदयपुर, 8 अक्टूबर : राजस्थान (Rajasthan) में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को एकजुटता का प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता हेलीकॉप्टर में एक साथ यात्रा की और वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावाद (प्रतापगढ़) में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित रैलियों को संबोंधित किया.
वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावाद (प्रतापगढ़) सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. दोनो सीटों पर शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. यह भी पढ़ें : सीएम पद न मिलने पर Navjot Singh Sidhu ने कहा, ‘मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोंधित करने के लिये एक साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर गये.