देश की खबरें | पूर्वी हिस्सों में अगले दो दिन तक अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश करने वाले मॉनसून की सक्रियता बरकरार है, और अगले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर फिर से वर्षा होने का अनुमान है।
लखनऊ, 18 सितंबर उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश करने वाले मॉनसून की सक्रियता बरकरार है, और अगले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर फिर से वर्षा होने का अनुमान है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई। इस दौरान बहेड़ी (बरेली) में सबसे ज्यादा 18 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
इसके अलावा देवरिया में 15, निचलौल (महराजगंज) में 13, बिलारी (मुरादाबाद) में सात, रामपुर में छह, महराजगंज, चंद्रदीप घाट (गोरखपुर), नौतनवा (महराजगंज) गायघाट और बलिया में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
प्रदेश के अनेक हिस्सों में पिछले दो दिन से हुई बारिश से तापमान में खासी गिरावट महसूस की गई और पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, अयोध्या, कानपुर, बरेली तथा झांसी मंडलों के विभिन्न जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) और अयोध्या में खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं, राप्ती नदी बलरामपुर में लाल निशान के नजदीक पहुंच गई है और इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)