जरुरी जानकारी | रेलवे ने नयी दिल्ली, अहमदाबाद स्टेशनों के पुनर्विकास की निविदाएं रद्द कीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रेलवे ने नयी दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास वाली निविदाएं रद्द कर दी हैं। रेलवे ने यह फैसला आकलन मूल्य से कहीं ज्यादा की बोलियां मिलने के बाद किया है।

नयी दिल्ली, तीन मई रेलवे ने नयी दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास वाली निविदाएं रद्द कर दी हैं। रेलवे ने यह फैसला आकलन मूल्य से कहीं ज्यादा की बोलियां मिलने के बाद किया है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों स्टेशनों के निविदा दस्तावेजों की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक होगी।

उन्होंने बताया कि लगाई गईं सबसे कम बोलियां भी आकलन कीमतों से बहुत ज्यादा थीं। उसके बाद रेलवे के पास उन निविदाओं को खारिज कर उनकी समीक्षा करने का ही विकल्प बचा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों- नयी दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पुनर्विकास के लिए सितंबर, 2022 में 10,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे।

इसमें जहां नयी दिल्ली स्टेशन के लिए 5,000 करोड़ रुपये, सीएसएमटी के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये और अहमदाबाद स्टेशन के लिए 3,000 करोड़ रुपये स्वीकृत गये थे।

देश की प्रमुख विनिर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिये 8,740 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे कम की बोली लगायी थी। यह कीमत रेलवे के आकलन मूल्य से बहुत ज्यादा थी।

इसी तरह, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के लिए निर्माण कंपनी एफ्कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 5,355 करोड़ रुपये के साथ सबसे कम बोली वाली कंपनी रही, लेकिन इसने भी आकलन मूल्य से बहुत ज्यादा की बोली लगाई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\