देश की खबरें | आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना ने बंगाल के सिस्टम में सड़न को उजागर किया: प्रधान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या की घटना यह साबित करती है कि राज्य का सिस्टम पूरी तरह सड़ चुका है।

देश की खबरें | आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना ने बंगाल के सिस्टम में सड़न को उजागर किया: प्रधान

कोलकाता, नौ फरवरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या की घटना यह साबित करती है कि राज्य का सिस्टम पूरी तरह सड़ चुका है।

प्रधान ने आरोप लगाया कि "पश्चिम बंगाल में 'गुंडों' को नागरिक पुलिस जैसी सामाजिक पहलों में शामिल किया गया है।"

उन्होंने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तरह की घटना भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा, "जो कुछ आर. जी. कर में हुआ, वह गंभीर चिंता का विषय है। समाज की सुरक्षा के लिए बनाए गए तंत्र में गुंडों की भर्ती इस बात का संकेत है कि यह व्यवस्था सड़ चुकी है। यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।"

प्रधान का इशारा कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंटियर संजय रॉय की ओर था। संजय राय को नौ अगस्त 2023 को प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना में दोषी ठहराया गया था।

पीड़िता के परिवार और प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का दावा है कि इस अपराध में अकेला संजय रॉय शामिल नहीं था। यह एक बड़ी साजिश थी जिसमें घटना की रात आसपास मौजूद कई अन्य लोग भी शामिल थे।

प्रधान ने कहा, "हम चाहते हैं कि पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले। उनकी बेटी देश की हर एक महिला का प्रतिनिधित्व करती है। हमें सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) पर भरोसा है और धैर्य रखना होगा।"

आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के रविवार को जन्मदिन के अवसर पर उनके माता-पिता और प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने न्याय की मांग को लेकर एक रैली निकालने की घोषणा की।

जब प्रधान से प्रदर्शन कर रहे जूनियर चिकित्सकों पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही अनुशासनात्मक कार्रवाई के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "न्याय के लिए किए जा रहे किसी भी आंदोलन को कमतर नहीं आंकना चाहिए।"

हाल ही में कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में 14 साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विषय में प्रधान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में किसी भी बेटी के साथ ऐसी घटनाएं न हों। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बंगाल के लोग इसका विरोध करेंगे। मुझे उन पर पूरा भरोसा है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

New Zealand vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Mark Carney: कनाडा के नए PM बने मार्क कार्नी, अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारना होगी पहली चुनौती

Apple के सीईओ टिम कुक ने दी होली की शुभकामनाएं, शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर

\