देश की खबरें | पंजाब : नामांकन में अनियमितताओं के चलते 20 गांवों में पंचायत चुनाव रद्द
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के 20 गांवों में पंचायत चुनाव रद्द कर दिए हैं।
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के 20 गांवों में पंचायत चुनाव रद्द कर दिए हैं।
यहां उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच चुने गए थे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश में कहा कि इन गांवों में चुनाव की नयी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि इन 20 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।
आयोग ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि इन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए शिकायतकर्ताओं की उम्मीदवारी ‘गलत तरीके से वापस ली गई’ दिखायी गयी हो। इस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से वे चुनाव लड़ने में असमर्थ हो गए हों।
आदेश में कहा गया है कि इन गांवों में उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने की कोई भी घोषणा अमान्य है।
आयोग ने इस मामले में एक अतिरिक्त उपायुक्त और एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सहित सात अधिकारियों को भी तलब किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)