देश की खबरें | ओडिशा के निजी बस मालिक एक दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में निजी बस मालिकों के संगठन ने घोषणा की है कि सरकार द्वारा पंचायत क्षेत्रों से ब्लॉक स्तर तक बसें संचालित करने की योजना के विरुद्ध सरकारी बस सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर वे एक दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे।
भुवनेश्वर, नौ नवंबर ओडिशा में निजी बस मालिकों के संगठन ने घोषणा की है कि सरकार द्वारा पंचायत क्षेत्रों से ब्लॉक स्तर तक बसें संचालित करने की योजना के विरुद्ध सरकारी बस सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर वे एक दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे।
निकाय के एक पदाधिकारी ने कहा कि बुधवार को 'ओडिशा प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन' के सदस्यों की एक बैठक में यह निर्णय किया गया कि अगले महीने की शुरुआत से लगभग 8,000 बसें सड़कों से नदारद रहेंगी।
निकाय के सदस्य बरदा प्रसन्ना आचार्य ने कहा कि उन्होंने 22 नवंबर को भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा के सामने धरना देने का भी फैसला किया है।
एसोसिएशन अपनी योजना, लोकेशन एक्सेसिबल मल्टीमॉडल इनिशिएटिव (एलएसीसीएमआई) के तहत ब्लॉक से जिला मुख्यालय तक बसें संचालित करने की सरकार की योजना का विरोध कर रहा है।
उन्होंने कहा, "कालाहांडी जिले के भवानीपटना में हितधारकों के साथ बैठक के दौरान हमने एक दिसंबर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।"
ओडिशा सरकार ने गांवों को राज्य की राजधानी से जोड़ने के इरादे से एलएसीसीएमआई योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत कम से कम 1,000 बसें लगाई जाएंगी, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 3,178 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है।
राज्य में निजी बस परिचालन से करीब चार लाख लोग जुड़े हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)