देश की खबरें | अरुणाचल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हवाईअड्डा व पनबिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे और ईटानगर हवाई अड्डा तथा 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

ईटानगर, 16 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे और ईटानगर हवाई अड्डा तथा 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और मोदी ने खांडू से कहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) यात्रा के लिए सुविधाजनक तारीख की जानकारी देगा।

विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान खांडू ने उन्हें दो परियोजनाओं के बारे में बताया जो पूरी हो चुकी हैं और संचालन के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के आठ वर्षों के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी मोदी को दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि ईटानगर हवाई अड्डा पूर्वोत्तर का पहला हवाई अड्डा होगा जहां बड़े विमानों के उतरने की सुविधा होगी।

खांडू ने प्रधानमंत्री से कहा, "नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से सात सितंबर को आवश्यक लाइसेंस मिल जाने के बाद ईटानगर हवाई अड्डे का परिचालन शुरु करने का रास्ता साफ हो गया है तथा यह राष्ट्र को समर्पित किए जाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही खांडू ने प्रधानमंत्री को उनके समर्थन व मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने मोदी को बताया कि कामेंग परियोजना चालू कर दी गई है और यह देश के बिजली क्षेत्र, खास कर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक बड़ा वरदान होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्वोत्तर में अपनी तरह की सबसे बड़ी परियोजना है और इस पर करीब 8,000 करोड़ रुपये की लागत आयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\