देश की खबरें | 'राइजिंग राजस्थान' निवेश सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे प्रधानमंत्री मोदी: शर्मा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे।

जयपुर, 28 नवंबर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को पूरा करने में मिशन मोड में लगी हुई है।

मुख्यमंत्री ने यहां इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने बस में बैठकर जयपुर हवाई अड्डे से आयोजन स्थल तक विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन क‍िया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

शर्मा ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी आएंगे। ऐसे में राज्य सरकार तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को पूरा करने में मिशन मोड में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार अपने पहले वर्ष में ही 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' का आयोजन कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं तथा यह आयोजन राज्य की औद्योगिक दिशा को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा। यह समिट राजस्थान को खनन, स्टोन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे लाने में महती भूमिका निभाएगा।”

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध है तथा इस समिट में राज्य के आतिथ्य, संस्कृति, परम्पराओं की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी। सम्मेलन नौ से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\