देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन माध्यम से रेलवे के जम्मू मंडल का उद्घाटन करेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवगठित जम्मू रेल मंडल का ऑनलाइन माध्यम से सोमवार को उद्घाटन करेंगे। इससे भारत के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में रेल सेवाओं के कुशल प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त होगा।
जम्मू, पांच जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवगठित जम्मू रेल मंडल का ऑनलाइन माध्यम से सोमवार को उद्घाटन करेंगे। इससे भारत के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में रेल सेवाओं के कुशल प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त होगा।
जम्मू में नये रेल मंडल की स्थापना के साथ ही इस क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है। यह अहम घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कटरा से कश्मीर के लिए बहुप्रतीक्षित ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन से पहले मंगलवार को अंतिम परीक्षण होना है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री कल नयी दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से जम्मू रेल मंडल का उद्घाटन करेंगे।’’
जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद जुगल किशोर शर्मा शामिल होंगे और इसे संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के भी इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है।
जम्मू मुख्यालय वाले इस नवनिर्मित मंडल के साथ फिरोजपुर मंडल का पुनर्गठन होगा।
जम्मू रेल मंडल में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 किलोमीटर मार्ग), भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी), बटाला (छोड़कर)-पठानकोट (68.17 किमी) और पठानकोट-जोगिंदर नगर (छोटी लाइन, 163.72 किमी) शामिल हैं।
जम्मू रेल मंडल के तहत आने वाले रेल खंडों की कुल लंबाई 742.1 किमी होगी। वर्तमान में, भारतीय रेलवे देश भर में 17 जोन और 68 मंडलों के माध्यम से अपना ट्रेन सेवाओं का परिचालन करता है।
नव गठित मंडल भारत की प्रतिष्ठित रेल परियोजनाओं के संचालन की देखरेख करेगा, जिसमें देश का पहला केबल-आधारित रेल पुल, अंजी खाद पुल और कौरी में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे मेहराब पुल शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)