देश की खबरें | महाराष्ट्र में वन्यजीव अभयारण्य में गर्भवती बाघिन की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उमरेड पावनी करहांडला वन्यजीव अभयारण्य में एक गर्भवती बाघिन मृत पाई गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 22 नवंबर महाराष्ट्र के उमरेड पावनी करहांडला वन्यजीव अभयारण्य में एक गर्भवती बाघिन मृत पाई गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक रविकिरन गोवेकर ने एक बयान में कहा कि तीन से चार साल की आयु की बाघिन का शव अभयारण्य के तास बीट के 1452/1 कंपार्टमेंट में मिला।

यह भी पढ़े | Manoj Jha on Ghulam Nabi Azad’s Statement: कांग्रेस में घमासान को लेकर बयानबाजी जारी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा बोले-एक प्लेटफॉर्म बनाइए और बात कीजिए.

उन्होंने कहा, ''यह जगह जंगल में काफी अंदर है और सबसे नजदीकी गांव यहां से तीन किलोमीटर दूर है। शव लगभग 50 मीटर तक घसीटा हुआ पाया गया है। शव का बायां हिस्सा खाया हुआ है। पसलियां टूटी हुई हैं। गर्दन पर खरोंच के निशान हैं। करीब सात-आठ हफ्ते के चार भ्रूण मृत मिले हैं।''

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल का नजारा जैसे कि खून के धब्बे, पशुओं के पैरों के कई निशान, शरीर के बाल इत्यादि जानवरों की आपसी लड़ाई की ओर इशारा करते हैं और प्रथम दृष्ट्या यही मौत का कारण प्रतीत होती है।

यह भी पढ़े | Night Curfew in Gujarat: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अहमदाबाद-सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से सख्ती के साथ लागू होगा नाईट कर्फ्यू.

उन्होंने कहा, ''इस व्यस्क बाघिन को पिछली पी-IV कवायद के दौरान पकड़ा गया था। उमरेड पावनी करहांडला में यह नयी थी। ''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\