देश की खबरें | गर्भवती युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा (उप्र), 13 अप्रैल बांदा जिले में मर्का थाना क्षेत्र के एक गांव में एक गर्भवती युवती ने कथित तौर पर उसके प्रेमी द्वारा शादी करने से इनकार करने पर शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मर्का थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 19 साल की युवती ने थाना क्षेत्र में एक गांव के खेत में पेड़ से अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पिछले पांच साल से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि युवती ढाई माह की गर्भवती थी।

थाना प्रभारी ने मृतक के पिता के हवाले से बताया कि लड़की के गर्भवती होने का पता चलने पर उसने लड़के के परिजनों को शादी के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और इसी से आहत होकर लड़की ने प्रेमी के खेत में लगे पेड़ में अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

प्रजापति ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)