देश की खबरें | प्रतिभा काकी ने पहले कभी प्रचार नहीं किया, अब कैसे कर रही हैं: अजित पवार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि उनकी चाची एवं पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार ने पहले कभी चुनाव प्रचार नहीं किया, लेकिन अब वह उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए प्रचार कर रही हैं। अजित बारामती में अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं।
बारामती, 16 नवंबर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि उनकी चाची एवं पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार ने पहले कभी चुनाव प्रचार नहीं किया, लेकिन अब वह उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए प्रचार कर रही हैं। अजित बारामती में अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं।
बरामती में एक रैली को संबोधित करते हुए, सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने अपनी चाची का पोते युगेंद्र के प्रति ‘‘अचानक लगाव’’ के बारे में जानना चाहा । युगेंद्र को उनके राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने परिवार के गृह क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।
युगेंद्र अजित के भाई के बेटे हैं ।
हालांकि, शरद पवार ने कहा कि चुनाव के दौरान पूरा परिवार प्रचार करता है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी चरण में बारामती में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। सत्तारूढ़ राकांपा और विपक्षी राकांपा (एसपी) दोनों ही पार्टियां अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। दोनों ही पार्टियों के परिवार के सदस्य मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं।
आमतौर पर राजनीति से दूर रहने वाली शरद पवार की पत्नी प्रतिभा और सुप्रिया सुले की बेटी रेवती भी युगेंद्र के लिए प्रचार कर रही हैं।
पिछले साल जुलाई में राकांपा में विभाजन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है।
बारामती तालुका के पंसारेवाड़ी गांव के लोगों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा, ‘‘1991 से आपने मुझे अपना विधायक चुना। क्या आपने प्रतिभा काकी को चुनाव प्रचार के लिए आते देखा, तो अचानक से पोते के प्रति इतना लगाव कैसे हो गया, यह मैं समझ नहीं पाया। चुनाव समाप्त होने के बाद मैं प्रतिभा काकी से इस बारे में पूछूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य में नए लोगों को अवसर देने की कोशिश करूंगा। 2.30 करोड़ महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों में आर्थिक सहायता मिली है।’’
अजित पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने सतारा में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पत्नी ने पहले भी कई मौकों पर चुनाव प्रचार में हिस्सा ले चुकी हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परिवार के लगभग सभी सदस्य चुनाव के दौरान प्रचार में हिस्सा लेते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)