देश की खबरें | प्रणब बाबू अपनी तरह की अनूठी हस्ती थे: प्रधानमंत्री मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह एक ऐसी अनूठी हस्ती थे जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह एक ऐसी अनूठी हस्ती थे जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता मुखर्जी ने भारत का 13वां राष्ट्रपति बनने से पहले कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया। उनका 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। प्रणब बाबू एक ऐसी अनूठी हस्ती थे जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की अद्भुत क्षमता थी और यह शासन में उनके व्यापक अनुभव और भारत की संस्कृति एवं लोकाचार के बारे में उनकी गहरी समझ के कारण संभव हुआ।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हम अपने देश के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के वास्ते काम करते रहेंगे।’’

बाद में, मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकातों की यादें ताजा करने के लिए मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा को धन्यवाद दिया।

दरअसल, शर्मिष्ठा मुखर्जी के ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने अपने पिता और प्रधानमंत्री मोदी के बीच संबंधों को याद किया। मोदी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मिष्ठा को धन्यवाद दिया।

शर्मिष्ठा ने कहा, ‘‘राजनीति की दुनिया में, जहां रिश्तों को औपचारिकताओं और प्रोटोकॉल द्वारा परिभाषित किया जाता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मेरे पिता प्रणब मुखर्जी के बीच का रिश्ता सौहार्द का एक दुर्लभ उदाहरण है, जो राजनीतिक सीमाओं से परे है।’’

पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने कहा कि वैचारिक रूप से अलग-अलग पृष्ठभूमि से होने के बावजूद, उनका रिश्ता आपसी प्रशंसा, सम्मान और राष्ट्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता की नींव पर पनपा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\