देश की खबरें | प्रगति यात्रा: नीतीश ने गोपालगंज में किया परियोजनाओं/योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गोपालगंज जिले में 140 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं/योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

गोपालगंज, चार जनवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गोपालगंज जिले में 140 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं/योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान जिले में 72 परियोजनाओं/योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले के पकरी गांव में जीविका दीदियों द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लिया। ’’

मुख्यमंत्री ने उक्त गांव में एक सामुदायिक केंद्र का भी उद्घाटन किया।

जीविका दीदियां जीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को सशक्त बनाना है।

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में मीरगंज और बैरिया बाईपास के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया।

बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित मीरगंज बाईपास की कुल लंबाई तीन किलोमीटर है, जबकि बैरिया बाईपास की लंबाई 5.7 किमी है।

बाद में मुख्यमंत्री ने जिला समाहरणालय में राज्य सरकार की चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले में चल रही परियोजनाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जिले में किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाने का निर्देश दिया।

इस बीच, इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल भाकपा माले (लिबरेशन) ने शनिवार को आरोप लगाया कि गोपालगंज पुलिस ने मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जिले में पार्टी के कई नेताओं को नजरबंद कर दिया।

भाकपा माले (लिबरेशन) के राज्य सचिव कुणाल द्वारा शनिवार को जारी बयान में कहा गया है, "भाकपा माले (लिबरेशन) राज्य सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है क्योंकि वे जनविरोधी और छात्र विरोधी (बीपीएससी अभ्यर्थी) हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री के दौरे के चलते भाकपा माले (लिबरेशन) के कई नेताओं को या तो संबंधित थानों में रहने के लिए कहा गया या उनके परिसरों के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। यह बेहद निंदनीय है।

हालांकि भाकपा माले (लिबरेशन) के आरोपों पर टिप्पणी के लिए जिला पुलिस का कोई वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\