देश की खबरें | देहरादून शहर में जल्द भूमिगत हो जाएंगी बिजली लाइन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देहरादून में विद्युत वितरण तंत्र को और मजबूत करने के लिए उत्तराखंड ऊर्जा निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों की विद्युत लाइन को भूमिगत करने का कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है।
देहरादून, 24 नवंबर देहरादून में विद्युत वितरण तंत्र को और मजबूत करने के लिए उत्तराखंड ऊर्जा निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों की विद्युत लाइन को भूमिगत करने का कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है।
अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि एशियाई विकास बैंक के सहयोग से संचालित योजना के अन्तर्गत देहरादून शहर में 33 केवी की कुल 92 किलोमीटर (किमी), 11 केवी की कुल 230 किमी तथा ‘लॉ टेंशन’ (एलटी) की कुल 608 किमी लाइन को भूमिगत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने के बाद सड़क काटने की अनुमति प्राप्त कर ली गयी है और विद्युत लाइन को भूमिगत करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि लाइन को भूमिगत करने के लिए शहर के मुख्य मार्गों को तीन हिस्सों में बांटा गया है ।
अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन स्थानों जैसे कोरोनेशन अस्पताल, दून अस्पताल, महंत इन्द्रेश अस्पताल, आईएमए ब्लड बैंक तथा कैलाश अस्पताल इत्यादि स्थानों के पास भी विद्युत लाइन को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है।
उर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने कहा कि विद्युत लाइन को भूमिगत करने से रखरखाव की लागत, ऊर्जा हानियां, विद्युत लाइन से लगने वाली आग का जोखिम और बिजली चोरी का खतरा कम होने के साथ ही शहरी क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा ।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इससे पर्यावरणीय लाभ भी होगा क्योंकि बिजली की ओवरहेड लाइन के लिए आवश्यक पेड़ों की नियमित छंटाई की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उन्होंने भूमिगत करने के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता पर रखते हुये हर दिन कार्य समाप्त होने के बाद गड्ढ़ों, नाली आदि स्थानों की नियमित भराई करने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने कहा कि योजना का सफल क्रियान्वयन होने से देहरादून शहर का विद्युत वितरण तंत्र यूरोपीय तथा विश्व के अन्य विकसित देशों जैसा मजबूत एवं सुदृढ़ होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)