बैंक के बाहर खड़े ग्राहकों को डाकघर ने रकम पहुंचाई
डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक संजय डी आखाड़े ने बताया कि सैदाबाद जाते समय हमने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बाहर गरीबों को खड़े देखा। पूछताछ करने पर पता चला कि बैंक में दो ही कंप्यूटर है जिसकी वजह से उन्हें अपने पैसे निकालने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
प्रयागराज, 17 अप्रैल लॉकडाउन के दौरान तेज धूप में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बाहर अपनी बारी आने के इंतजार में खड़े ग्राहकों को राहत पहुंचाते हुए डाक विभाग ने शुक्रवार को उन्हें उनके खाते की रकम एईपीएस के जरिए उपलब्ध कराई।
डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक संजय डी आखाड़े ने बताया कि सैदाबाद जाते समय हमने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बाहर गरीबों को खड़े देखा। पूछताछ करने पर पता चला कि बैंक में दो ही कंप्यूटर है जिसकी वजह से उन्हें अपने पैसे निकालने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
आखाड़े ने तत्काल सराय इनायत के ब्रांच पोस्ट मास्टर को फोन कर उन्हें इन लोगों को एईपीएस सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसडीआई (हंडिया) और डाक अधिदर्शक ने त्वरित कार्रवाई की और करीब 25 मिनट बाद चार पोस्ट मास्टर मोबाइल, बायोमीट्रिक उपकरण और 30,000 रुपये नकदी के साथ बैंक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने पोस्ट मास्टरों और डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों को तत्काल बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई। महिला सम्मान योजना की करीब 60 लाभार्थी बैंक के बाहर तीन से चार घंटे से अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थीं।
आखाड़े ने बताया कि हंडिया सब डिवीजन के डाक निरीक्षक दीपक कुमार, डाक अधिदर्शक राम आधार और सराय इनायत के ब्रांच पोस्ट मास्टर मगन सिंह, दुबावल के पोस्ट मास्टर छोटेलाल, हेतापुर के पोस्ट मास्टर अखिलेश्वर यादव और जगतपुर के पोस्ट मास्टर सुरेश कुमार ने इस पहल में योगदान किया।
उन्होंने बताया कि इन डाक कर्मियों ने मोबाइल के जरिए 47 महिलाओं को उनके बैंक खाते से धन उपलब्ध कराया। डाक विभाग ने लोगों के बीच इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयागराज और कौशांबी के जिलाधिकारियों को 550 पोस्ट मास्टर के मोबाइल नंबर एवं अन्य विवरण उपलब्ध कराए हैं।
– राजेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)