देश की खबरें | उत्तराखंड में पूजा पंडाल में शराब के नशे में घुसे व्यक्ति की पिटाई, मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पूजा के दौरान एक पंडाल में कथित रूप से शराब के नशे में घुसे एक व्यक्ति को आक्रोशित भीड़ ने जमकर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
रूद्रपुर, आठ अप्रैल उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पूजा के दौरान एक पंडाल में कथित रूप से शराब के नशे में घुसे एक व्यक्ति को आक्रोशित भीड़ ने जमकर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति पंडाल के बाहर सड़क के किनारे घायल और अचेतन अवस्था में करीब तीन घंटे तक दर्द से कराहता रहा लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया ।
उन्होंने बताया कि बाद में कुछ लोगों ने एंबुलेंस की मदद से पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी एस कुंवर ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर रूद्रपुर के बंगाली बाहुल्य ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के निकट बने एक पंडाल के अंदर हुई ।
उन्होंने बताया कि जॉनी सागर (29) कथित रूप से शराब के नशे की हालत में पंडाल में प्रवेश कर गया और वहां मौजूद लोगों से उसका वाद विवाद हो गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे पंडाल के बाहर निकाल दिया ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना में शामिल लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं ।
सं दीप्ति रंजन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)