देश की खबरें | उन्नाव में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, पैर में लगी गोली
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उन्नाव जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में जांच कर रही पुलिस टीम पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्नाव (उप्र), 11 नवंबर उन्नाव जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में जांच कर रही पुलिस टीम पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा करोवन मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी तभी कार सवार पांच अज्ञात लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये तथा दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों की पहचान रविंद्र कसाना (38), निवासी गौतमबुद्धनगर, इरशाद सैफी (42) निवासी मुजफ्फरनगर और मेराज (24) निवासी उन्नाव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचे और नगदी तथा जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाश बीते रविवार को आयकर अधिवक्ता के घर पर हुई लूट में शामिल थे।
रविवार को शहर कोतवाली इलाके के ज़ेर खिड़की, छिपयाना मोहल्ले निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी के घर में मुवक्किल बनकर घुसे बदमाश हथियार के बल पर नकदी और जेवरात लूट ले गए थे।
एसपी ने कहा कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)