देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में किया बड़ा रोड शो
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक विधानसभा के आसन्न चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां व्यापक रोड शो किया।
बेलगावी (कर्नाटक), 27 फरवरी कर्नाटक विधानसभा के आसन्न चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां व्यापक रोड शो किया।
रोड शो के दौरान मार्ग के दोनों तरफ खड़ी उत्साही लोगों की भारी भीड़ का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री कई विकास पहलों की आधारशिला व कई अन्य के लोकार्पण के लिये शहर में हैं। इनमें ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत 16800 करोड़ रुपये से अधिक की 13 वीं किस्त जारी करना शामिल है।
केंद्र द्वारा 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, देश के सभी भूमिधारी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाती है।
मालिनी सिटी (मंचीय कार्यक्रम स्थल) तक के लगभग साढ़े दस किलोमीटर लंबे रोड शो मार्ग को भगवा रंगों, भाजपा के झंडे, पोस्टर व बैनर से सजाया गया था।
अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर मोदी ने सड़कों के किनारे और आस-पास की इमारतों पर जमा भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान काफी लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते नजर आए।
उनके काफिले के गुजरने के दौरान कई जगहों पर लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा भी की।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि साड़ी और भगवा पेटा (पारंपरिक साफा) में 10,000 से अधिक महिलाओं ने मोदी का ‘पूर्णकुंभ’ (औपचारिक) स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रोड शो के दौरान कई जगह सड़क के किनारे बनाए गए मंचों से कलाकारों ने देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति व परंपराओं तथा ऐतिहासिक विभूतियों पर आधारित प्रस्तुति दी।
भाजपा शासित कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)