जरुरी जानकारी | पीएफसी को अब तक का सबसे बड़ा 1.265 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को विदेशी मुद्रा में 1.265 अरब डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा कर्ज मिला है।
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को विदेशी मुद्रा में 1.265 अरब डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा कर्ज मिला है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह ऐतिहासिक लेनदेन आईएफएससी गिफ्ट सिटी (गांधीनगर) स्थित कई बैंकों के साथ एक समझौते के जरिये निष्पादित किया गया।
बयान के अनुसार, ‘‘पीएफसी को विदेशी मुद्रा में 1.265 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का अभी तक का सबसे बड़ा कर्ज मिला है।’’
कर्ज का इस्तेमाल मुख्य रूप से ताप विद्युत उत्पादन परियोजनाओं के अलावा अन्य परिसंपत्तियों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। यह कार्बन उत्सर्जन में कमी और हरित ऊर्जा में बदलाव के प्रति पीएफसी की प्रतिबद्धता को बताता है।
यह कर्ज 4.21 प्रतिशत (फ्लोटिंग) प्रति वर्ष की औसत दर पर तीन मुद्राओं अमेरिकी डॉलर, यूरो और जापानी येन में पांच वर्ष के लिए उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी को यह कर्ज एसबीआई, आईडीबीआई, एक्सिस, एमयूएफजी, डॉयचे और एसएमबीसी से मिला है। इसमें एसबीआई सबसे बड़ा बैंक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)